शिव महापुराण कथा के आयोजन से इन दिनों ग्राम फेकारी का वातावरण शिवमय हो गया है/चंद्रिका साहू

 भगवान शिव के पार्थिव पूजन से परलोक मे भी मिलती हैं अखंड शिवभक्ति ‌

सेलुद:  शिव पुराण महाकथा आयोजन से इन दिनों ग्राम फेकारी का वातावरण शिवमय हो गया है। कथा के अंतिम दिन शिवभक्तों की भीड़ के ताता लगा रहा। कथावाचक पुज्य चेलादास वैष्णव ने बताया कि शिव कल्याणकारी है जो भी व्यक्ति पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन एवं अभिषेक करता है वह कल्पों तक स्वर्ग मे निवास करता है।

कलयुग मे पार्थिव पूजन की शुरूआत कुष्मांड ऋषि के पुत्र मंडप ने की थी।बालक मंडप की शिवभक्ति से प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ ने उसे वरदान मांगने कहा,मंडप ने बिना संकोच धन संपत्ति मांगने के बजाय भगवान शिव और माता पार्वती की अखंड भक्ति मांगी। शिव भक्ति से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है।

पार्थिव पूजन लोक तथा परलोक मे भी अखंड शिवभक्ति प्राप्त होता है। इसलिए शिव पूजन के समय ऋषि पूत्र मंडप को सर्वप्रथम स्मरण किया जाता है। कथावाचक ने शिव जी के ग्यारहवें अवतार हनुमान जी को रुद्रावतार बताया। व्यास पीठ बताया गया कि शिव पुराण मे वर्णन आता मार्गशीर्ष मास मे अन्न दान करने से सभी अभीष्ट सिद्धि होती है। ‌‌

साहंडा साहू परिवार द्वारा आयोजित इस शिव ज्ञान यज्ञ मे अंतिम दिवस पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका साहू, जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू , दिलीप साहू, देवश्री साहू,दिव्या कलिहारी, उत्तमचंद्रिका साहू, छन्नूलाल साहू ,मनीष साहू, द्वारिका, ज्योति प्रकाश साहु पारखत साहु योगेंद्र साहू वेदप्रकाश साहु यमला साहु देवश्री साहु ,सकुन साहु विशेष रूप से उपस्थित रहें। कथा समाप्ति पश्चात , भगवान शिव सृष्टि को अक्षुण्ण बनाए रखने के संकल्प के साथ भगवत स्वरूप पीपल और बरगद के वृक्ष का रोपण भी किया गया।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।