शिक्षा का दीप जलाने संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने किया पालकों को प्रेरित — शिक्षावली समारोह के रूप में मनाया जाएगा शाला प्रवेश उत्सव
नया शिक्षा सत्र का शुभारंभ 16 जून दिन गुरुवार को हो रहा है इस बार प्रथम दिवस से ही स्कूल एवम गांव में पढ़ाई के प्रति उत्साहपूर्ण वातावरण तैयार करने अभिनव पहल किया जा रहा है ।
16 जून को स्कूल एवम प्रत्येक घर में कम से कम पांच दीपक प्रज्ज्वलित करने तथा बच्चों को पठन संस्कृति से जोड़कर शैक्षिक सम्बलता प्रदान करने पालकों को प्रेरित किया जा रहा है ।
संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर. जगदल्ले के मार्गदर्शन में ग्राम मगरघटा में गली भ्रमण कर पालकों एवम बच्चों से सम्पर्क कर स्कूल आने प्रेरित किया तथा प्रत्येक घर में शिक्षा का दीप जलाने आग्रह किया ।
हमर सपना , हमर स्कूल , हमर लईका के तहत शिक्षावली समारोह का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में किया जा रहा है । दीपोत्सव की तरह स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाने संस्था प्रमुख एवम शिक्षकों द्वारा मुनियादी भी कराया गया ।
ग्राम परसदा में भी संस्था प्रमुख एवम शिक्षकों द्वारा शाला प्रवेश उत्सव को दीपोत्सव के रूप में मनाने जनप्रतिनिधि , शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों , सदस्यों पालकों को आमंत्रित किया गया है ।
संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा , संकुल प्रभारी श्रीमती स्नेहलता तिवारी , प्रधानपाठक सत्येंद्र यदु , कौशल प्रसाद चौबे , पवन कुमार साहू , जयंत वर्मा , मोहित कुमार शर्मा , नरेश कुमार यादव , कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , पूर्णिमा यादव , सुजाता मिश्रा , अंजू वर्मा , सुशील साहू सहित संकुल स्त्रोत केंद्र के समस्त शिक्षकों ने 16 जून को सभी बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु पालकों से आग्रह किया है ।