विचक्षण जैन विद्यापीठ के छात्रों ने CBSE मे उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए

 सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में  विचक्षण जैन विद्यापीठ कुम्हारी के छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया।

कुम्हारी/ राघव अग्रवाल ने 97.8%  अंक के साथ विद्यालय में प्रथम रहा जिसमें अंग्रेजी में 99 ,संस्कृत में 99 ,गणित में 100 ,विज्ञान में 96, और सामाजिक विज्ञान में 95, अंक हासिल किए ।

भाविक जैन 97.4% अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे जिसमें अंग्रेजी में 94 ,संस्कृत में 98 ,गणित में 100 ,विज्ञान में 99 और सामाजिक विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किए ।

हरित  चंचानी ने 94.4% अंक हासिल किए जिसमें अंग्रेजी में 95, हिंदी में 87, गणित 99 ,विज्ञान में 96, और समाजिक विज्ञान में 95अंक  हासिल की है।

90% से ऊपर स्कोर  करने वाले अन्य छात्र प्रखर कोचर 93.4% और दर्शना जैन 90.6% अंक हासिल की है कुल 56 छात्रों में से 5 छात्रों ने 90% से ऊपर 17 छात्रों ने 80 % से ऊपर और 15 छात्रों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

विषय वार टॉपर राघव अग्रवाल ने अंग्रेजी में 99 और राघव अग्रवाल और भाविक जैन ने गणित में 100 भाविक जैन ने विज्ञान में 99 , दर्शना जैन ने सामाजिक विज्ञान में 97, राघव अग्रवाल ने संस्कृत में 99 और और भाविक जैन ने हिंदी में 98 अंक हासिल किए।

विचक्षण जैन विद्यालय के प्रबंधन और निदेशक प्राचार्य ने इस शानदार उपलब्धि के लिए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।