मानवाधिकार आयोग ने बीजापुर डीएम-एसपी को जारी किया नोटिस

बीजापुर बस्तर संभाग बीजापुर के अंतर्गत डिग्री प्रसाद चौहान नाम के एक्टिविस्ट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि बीजापुर के जंगलों में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों जवानों ने हवाई हमले किए थे डिग्री प्रसाद चौहान के मुताबिक इन हमलों में कई घरों को नुकसान पहुंचा था, उन्होने मामले में मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है नोटिस में शिकायत की कॉपी बीजापुर डीएम और एसपी के पास भेजते हुए उनसे मामले में चार हफ्ते के अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है वहीं इस तय समय के भीतर रिपोर्ट न भेजने पर ह्यूमन राइट्स एक्ट 1993 के सेक्शन 13 के तहत अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की बात भी कही गई है उल्लेनीय है कि नक्सलियों द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह उजागर किया गया था जिसे बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने एक सिरे से खारिज कर दिया था इसी मामले पर बीजापुर के गांव में हुए हवाई हमलों के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट तलब की है

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।