अम्लेश्वर: छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ रायपुर के बैनर तले आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी मोदी जी के 98 मन की बात रेडियो प्रसारण सुनने पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले गांव मगरघटा में परसराम साहू के निवास स्थान पर सामूहिक रूप से मन की बात सुना गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से परसराम साहू सेवानिवृत्त शिक्षक, सुरेंद्र साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत पांहदा (अ) रवि लाल सूर्यवंशी, सुखदेव साहू जी, शिवा साहू जी ,मनोज यादव जी , ललित यादव जी, मुरली निषाद जी ,सेवन साहू जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।