भारत का पहला बीपीएचयू पाटन में, हमर लैब का शुभारंभ भी करेंगे मुख्यमंत्री

*भारत का पहला बीपीएचयू पाटन में, हमर लैब का शुभारंभ भी करेंगे मुख्यमंत्री*

*- 54 प्रकार की जांच हो सकेगी हमर लैब में, हब एंड स्कोप माडल पर काम करेगा लैब*

दुर्ग 31 मार्च 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शुक्रवार को पाटन ब्लाक में हेल्थ संबंधी अहम सौगात देंगे। इसमें हमर लैब का लोकार्पण शामिल है इसमें 54 प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे। यह टेस्ट हब एंड स्कोप माडल पर होंगे। पूरी तरह आधुनिक इस लैब में दूसरे सेंटर से भी टेस्टिंग के सैंपल हब एंड स्कोप माडल के अंतर्गत लाये जा सकेंगे। हमर लैब उम्दा मानकों से तैयार किया गया है और यहां के टेस्टिंग उपकरण बेहतरीन हैं।

इसी तरह मुख्यमंत्री बीपीएचयू का शुभारंभ भी पाटन में करेंगे। इस सेंटर में विभिन्न बीमारियों के सर्विलिएंस से संबंधी कार्य होगा। इसका मतलब यह है कि बीमारियों का डाटा कलेक्शन होगा, इन्टीग्रेशन होगा और इस पर विश्लेषण होगा। विश्लेषण डाटा एनालिस्ट करेंगे। इन विश्लेषणों के आधार पर खास तरह की बीमारियों के ट्रेंड पर पता लगाया जा सकेगा और इनसे निपटने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी।

डाटा की एनालिसिस जितनी पुख्ता होगी, क्षेत्र में बीमारियों पर नियंत्रण प्राप्त करने की दिशा में उतना ही कार्य होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएमओ डा. आशीष शर्मा ने बताया कि इस सेंटर का निर्माण सेंटर फार डिजीज कंट्रोल के विशेषज्ञों ने किया है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी पाटन ब्लाक का निरीक्षण किया था और यहां हमर लैब की तैयारियों का निरीक्षण किया था।

मुख्यमंत्री पाटन ब्लाक के दौरे के दौरान ग्राम केसरा में छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज खंड महासभा में भी शामिल होंगे। साथ ही वे बोरेंदा में परिक्षेत्रीय निषाद समाज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।