भाजपा का विधानसभा स्तर जंगी प्रदर्शन 16 जुलाई को दुर्ग में

 

आगामी सोलह जुलाई को होने वाले दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तर जंगी प्रदर्शन को लेकर दुर्ग ग्रामीण विधान स्तरीय बैठक संपन्न

जंगी प्रदर्शन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की जनहित मुद्दों को लेकर आम जनमानस के साथ भाजपा कार्यकर्ता मुखर रहेंगे — जितेंद्र वर्मा

दुर्ग: आगामी 16 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय वृहद जंगी प्रदर्शन का कार्यक्रम ग्रामीण विधानसभा के ग्राम अंडा में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित की गई है जिसे लेकर तैयारी बैठक दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, पूर्व विधायक एवं मंत्री जागेश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी दिलीप साहू , जिला मंत्री आशीष निंमजे, सह कोषाध्यक्ष एवं मंडल सह प्रभारी निलेश अग्रवाल मंडल भाजपा अध्यक्ष गिरेश साहू, फते लाल वर्मा, शैली शिंदे रहे | आयोजित होने वृहद जंगी प्रदर्शन वरिष्ठ नेताओं के द्वारा विभिन्न दायित्व का निर्धारण किया गया प्रदर्शन व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदर्शन का उद्देश्य दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न जनहितकारी मुद्दे जिसमें स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के दिग्गज मंत्री ताम्रध्वज साहू के निष्क्रियता के परिणाम स्वरूप दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के आम जनमानस अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही है इतने बड़े मंत्री होने के बावजूद इस विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकास कार्य का भाव और विभिन्न जनहित कार्य जो कि अब तक इस विधानसभा को प्राप्त हो जाने से प्राप्त नहीं हो सके इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बृहद जंगी प्रदर्शन किया जाएगा मैं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के समस्त आम जनमानस और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं इस आताताई सरकार उखाड़ फेंकने का समय आ चुका है आप सभी बृहद जंगी प्रदर्शन में सम्मिलित हो
जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी ने देखा है कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार आई है अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही है इसका परिणाम यह है कि विधानसभा क्षेत्र में लूटपाट हत्या दुष्कर्म की घटना में तेजी से वृद्धि हुई है जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू स्थानीय विधायक है उसके बावजूद किसी भी प्रकार का लगाम असामाजिक तत्वों के ऊपर नहीं है विकास कार्य की बात करें तो सिर्फ और सिर्फ हवा हवाई है
पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा तय किया गया कार्यक्रम जिसमें स्थानीय कांग्रेसी विधायकों का विरोध किया जाना है और इस कार्यक्रम को लेकर यह कार्यक्रम ग्रामीण विधानसभा में 16 जुलाई को होगा मैं सभी ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि इस कार्यक्रम में आप सभी अवश्य रूप से सम्मिलित हो।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।