ब्रेकिंग : आबकारी विभाग ने की छापेमार कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब जब्त पति पत्नी हुए गिरफ्तार

रायपुर : सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक व रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा निर्देशानुसार व रायपुर जिला उपायुक्त आबकारी अधिकारी जिला-रायपुर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।

16 मार्च 2022 आज होली के कारण अवैध शराब के भंडारण की सूचना मिलने पर ग्राम भैंसा वृत खरोरा में देवकी घृतलहरे के घर से 75.6 लीटर विदेशी शराब झारखंड और एमपी में बिक्री के लिए ( For Sale in Jharkhand & MP ) शराब बरामद कर लिया और आरोपी देवकी घृतलहरे पति साधु राम उम्र 52 साल ग्राम भैंसा, थाना खरोरा को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवम आरोपीया के विरुद्ध 34(2),36,59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।



विवेचक – अरविंद साहू, आबकारी उप निरीक्षक 2.आबकारी वृत पंडरी, घटना स्थल- मेन रोड भैंसा, अभियुक्त- धर्मेंद्र घृतलहरे

कुल मात्रा- 27 बल्क विदेशी मदिरा जब्त मध्यप्रदेश बिक्री के लिए। धारा-34 (2) ,36,59 (क) । विवेचक- मति सुप्रिया शर्मा
सहायक जिला आबकारी अधिकारी



1.कुल कायम प्रकरण -02

2.जप्त मदिरा- 102 लीटर विदेशी मदिरा । झारखंड और एमपी में बिक्री के लिए

3.कुल 2 गैर जमानती प्रकरण धारा- 34(2),36,59(क)

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।