बेल्हारी: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेल्हारी मैं आज गुरुवार को सप्ताहिक बाजार है और बाजार में आसपास के क्षेत्र के लोग आकर लेनदेन करते हैं वही दुकानदारों द्वारा पसरा रोड पर दुकान लगाते हैं जिससे भारी वाहन मोटरसाइकिल सहित सभी गाड़ियां फंस जाती है आवागमन में आमजन को होने लगता है दिक्कत इस तरह से लापरवाही क्यों आखिर दुर्घटना को आमंत्रित क्यों करते हैं समझ से परे हैं।
Breaking News