फाग महोत्सव में मुख्य अतिथि ने पूछा मुख्यमंत्री योजना के लाभ, महिलाओं ने बता कर जीते ईनाम

छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओ के बारे में बता कर ग्राम अचानकपुर के महिलाओं ने जीता पुरस्कार

सेलुद: पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम अचानकपुर में दो दिवसी फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे समापान में  बतौर मुख्यतिथि के रूप में पाटन भवन निर्माणी श्रमिक संघ दुर्ग के जिलाध्यक्ष वे ग्राम पंचायत महुदा के सरपंच मनोज कुमार साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा सहकारी समिति सेलुद के अध्यक्ष  मोरध्वज साहू ने किया  वही अपने उदबोधन के दरमियान ग्राम अचानकपुर के लोगो से सवाल पूछा गया कि छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं के बारे में बताओ जिसमे आप लोगो को लाभ मिला हो तभी कस्तूरी बाई साहू का जवाब आया किसान का कर्जा माफ वे 2500 रूपए समर्थन मूल्य जिससे उसे लाभ मिला है वही कु श्रद्धा साहू ने श्रम विभाग द्वारा संचालित नोनी सशक्तिकरण योजना जिससे उन्हें 20000 रूपए का सहायता मिला है वही कु मोनिका विश्वकर्मा वे गांव के महिलाओं द्वारा बताया गया राजीव गाँधी न्या योजना महतारी जतन योजना वे अन्य बहुत से योजनाओं का लाभ हम लोगो को मिला है करके बताया जिसमे पाच लोगो का चयन करके इनाम की राशि दिया गया ।

कार्यक्रम में श्री युगल किशोर साहू सेक्टर प्रभारी महुदा, श्री कारण साहू मीडिया प्रभारी, श्री पारस साहू मीडिया प्रभारी ,श्री रमन साहू पंच, श्री रूपेश विश्वकर्मा, श्री मुकेश साहू ,पिन्टू हिरवानी ,जितेंद्र यदु, नीरज साहू, कुलेस्वर साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।