परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा के नव निर्वाचित पदाधिकारीयो का सपथ ग्रहण समारोह 12 फरवरी को

परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा के तत्वावधान में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं कार्यकरणी विस्तार का आयोजन 12 फरवरी को दोपर 01 बजे तेलीगुंडरा में किया गया है ।

जँहा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि होंगे माननीय अश्वनी साहू जी अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन एवं अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग ,अध्यक्षता करेंगे माननीय गंगादीन साहू जिला प्रतिनिधि एवं पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन ,अतिविष्ट अतिथि होंगे माननीय अशोक साहू जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग एवं माननीय दाऊ दिनेश साहू जी सदस्य जनपद पंचायत पाटन ,

विशेष अतिथि रहेंगे माननीय पूरन लाल साहू पूर्व संयोजक न्याय प्रकोष्ट तहसील साहू संघ पाटन ,माननीय दिनेश साहू जी उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन ,माननीया श्रीमती चंद्ररिका साहू जी उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन ,माननीय रामनारायण साहू जी सचिव न्याय प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ पाटन ,

कार्यक्रम के आयोजक माननीय डुलेश्वर साहू जी अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा, श्रीमती चोमिन साहू उपाध्यक्ष परि .साहू संघ तेलीगुंडरा ,माननीय यशवंत साहू जी उपाध्यक्ष परि.साहू संघ तेलीगुंडरा एवं समस्त स्थानीय अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।