पाटन ब्लॉक में 30मई से 15 जून तक निशुल्क हड्डी रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन हो रहा है इस शिविर को आगे बढ़ाते हुए आज 6जून को शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी विद्यालय रानीतराई मे आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय रमन सिंह टिकरिहा ,ग्राम पंचायत सरपंच श्री निर्मल जैन, पंचायत प्रतिनिधि , ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति के सान्निध्य में शिविर प्रारंभ हुआ।
हड्डी रोग जांच शिविर में ड्यूटी में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी श्री कटारे सर ,डॉक्टर एस नंदी एम ओ, श्री मति चंद्रकांता साहू BETO,श्री आर के बंजारे सेक्टर सुपरवाइजर,श्री मति भर्ती यदु एलएचवी,श्री आर के लहरे RMA।श्री चूड़ामणि साहू,श्री रमेश सोनवानी, सुश्री प्रियंका साहू,सुश्री वेदकुमारी साहू CHO, श्री अजय कुमार साहू RHO, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ शिविर में उपस्थित होकर । खंडचिकित्सा अधिकारी श्री मान आशीष शर्मा,के मार्गदर्शन में कार्य संपादित किया । हाटबाजार के अधिकारी कर्मचारी भी सेवा में उपस्थित रहे।