छत्तीसगढ़ झरिया महार/महरा समाज की सामाजिक आमसभा का आयोजन 27 मार्च 2022 को गायत्री शक्ति पीठ आमालोरी में सम्पन्न हुआ।
जिसमें नवगठित प्रांतीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण,युवक-युवती परिचय सम्मेलन,अनेक क्षेत्रों में विशेष प्रतिभासम्पन्न बच्चों एवम सदस्यों का सम्मान किया गया।सम्पूर्ण आयोजन छत्तीसगढ़ के सभी परगना क्षेत्रों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
नवगठित प्रांतीय पदाधिकारी अध्यक्ष खिलावन चोपड़िया,कार्यकारी अध्यक्ष सालिक राम रायपुरिया,उपाध्यक्ष मेलाराम तुर्याकर,लेमन पटेल,रामरतन कौमार्य,सचिव गजेंद्र सारधे,कोषाध्यक्ष गिरधर मेश्राम को मनोनीत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ कौशल चंद्राकर(सदस्य खादी ग्रामोद्योग),भोजेन्द्र चंद्राकर(सरपंच ग्राम पंचायत गुढ़ियारी),मनीष वर्मा(सरपंच ग्राम पंचायत गाड़ाडीह)
समापन अवसर पर देवेंद्र चंद्रवंशी( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन),नीलमणि भारद्वाज(संस्थापक गायत्री शक्तिपीठ),अशोक सिंह(संचालक गायत्री शक्तिपीठ) अतिथि रहे।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज की स्थिति सुदृढ होती है।समाजी सद्भाव,एकता और सौहार्द्र का विकास होता है।जब कोई समाज विकास करता है तो राष्ट्र प्रगति करता है,इसलिए सामाजिक विकास से ही सुदृढ राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है।अतिथियों ने युवा साथियों से अपील की कि अपने समाज के लिए संकल्पित भाव से निष्ठापूर्वक कार्य करके बेहतर और स्वच्छ समाज का निर्माण करें।
इस अवसर पर चंद्रभान मेश्राम(अध्यक्ष सर्व महार/महरा समाज),बोधराय खरे,डी आर नावेलकर,सुरेश कामड़े,गिरवर मेश्राम,सुरेश कामड़े,दीपक सोनवानी,सोमेश मेश्राम,हरिकिशन पवरिया सहित समाज के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहे।