छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की हवा ही नही बल्कि लहर चल रही है/रघुवर दास

काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार बार नही – रघुवर दास

छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की हवा ही नही बल्कि लहर चल रही है

युवा महिला और जनता को ढगने वाली सरकार है कांग्रेस सरकार – रमशीला साहू

कार्यकर्ताओ के ताकत और मेहनत से होगी छत्तीसगढ़ में परिवर्तन – विजय बघेल

दुर्ग : भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा दुर्ग से रोड करते हुए उतई पहुंची जहां पर हजारों के जनसमूह के साथ आमसभा संपन्न हुई जिसमे प्रमुख रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विजय बघेल, भूपेंद्र सवन्नी, अमित चिमनानी, अवधेश चंदेल, सचिन बघेल, जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, कांतिलाल बोथरा,दुर्ग विधान सभा प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास,पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रामशिला साहू,, पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू,श्रीमती माया बेल चंदन जिला मंत्री रोहित साहू, उपस्थित हुए ।

सभा में विशेष रूप से उपस्थित रघुवर दास जी ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा कांग्रेस के कुशासन के विरोध में निकली है। क्योंकि ऐसा कोई सगा नही जिसको भूपेश बघेल ने ठगा नही है । भूपेश बघेल की सरकार ने हर वर्ग के साथ छल किया है युवा वर्ग, महिला वर्ग और हर वर्ग के साथ उन्होंने वादा खिलाफी किया है ।

उन्होंने आगे कहा कि दुर्ग ग्रामीण की स्थिति आप सभी देख रहे हैं कि किस प्रकार दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र किस में युवा वर्ग नशा जुआ सट्टा इसके चपेट में आ रहे हैं किस प्रकार युवा अपराध की ओर बढ़ है मैं भूपेश बघेल जी से कहना चाहूंगा कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार बार नही उसी प्रकार आपकी सरकार एक बार आई है दुबारा आने से रही छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की हवा ही नही लहर चल रही है ।

सभा में उपस्थित रमशिला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर कोने में घोटाले हो रहे है रोज नए से नए भ्रष्टाचार हो रहे है भूपेश सरकार आई करीबी ही आज जेल में है उनके सरकार में पटवारी से लेकर कलेक्टर तक सब भ्रष्ट है । इनकी सरकार में युवा पीड़ित है युवाओं से रोजगार के वादे करने वाले अपने वादे से मुकर गए है कांग्रेस की सरकार ने युवाओं को न तो रोजगार दे पाती है न ही बेरोजगारी भत्ता दे पाई है अभी तक ।

दुर्ग सांसद एवं पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को छला है यह सरकार धोखे की, वादाखिलाफी की, छलावे की सरकार है । ये भूपेश बघेल जी मोदी जी की बुराई करते है मैं उनको बताना चाहूंगा कि मोदी जी सरकार भरोसे की सरकार है, मोदी सरकार महिला हितैषी सरकार है जिन्होंने महिलाओं को 33% आरक्षण दिया है । मैं आप सभी से कहना चाहता हु कि आप सभी कार्यकर्ताओ के ताकत और मेहनत के साथ छत्तीसगढ़ में परिवर्तन अवश्य होगा ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उतई मंडल फतेह लाल वर्मा,रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शिंदे, अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरीश साहू, महामंत्री सोनू राजपूत ,पुकेश चंद्राकर, राजू जंघेल, दशरथ साहू ,शिवा निषाद, पूरन देशमुख, युवा मोर्चा अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, प्रवीण यादव, नरेंद निर्मलकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष यामिनी हरमुख, शीतल ठाकुर, रुक्मणी साहू, अजीत चंद्राकर, दिनेश देशमुख, खेमलाल चंद्राकर, तीरथ यादव, चंद्रशेखर बंजारे, विजय यादव, तिलक यादव, रूपनारायण शर्मा, रामकृष्ण साहू, संतोष साहू, रूपेश पारख, सतीश चंद्राकर, लक्ष्मी नारायण साहू, लता सोनवानी, सुनीता वर्मा, विमल कामडे, दानेश्वरी देशमुख, राकेश त्रिपाठी, पप्पू चंद्राकर, मनीष यादव, नरेंद्र साहू ,सोनू राम सिंह, विधि यादव, सोहन रिगरी, चंदू देवांगन, गोलू चंद्राकर, लक्ष्मण देशमुख, राजू यादव, लेखू दास, आदि लाखों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।