महासमुन्द : थाना क्षेत्र अंतर्गत गुडरूपारा शिव चौंक के पास युवक को रंग गुलाल लगाने की बात को लेकर धारदार हथियार से पहुचाया चोट, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, बता दे की महेश यादव ने पुलिस को बताया यह कि घटना 18 मार्च के दिन आरोपी होरी लाल यादव
द्वारा जबरदस्ती रंग गुलाल लगाने से मना करने की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर धारदार चाकुनुमा हथियार से मारकर चोंट पहुंचाया, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी होरी लाल यादव के विरुद्ध अपराध धारा 294, 324 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।