काजल रश्मि और ज्योति वर्मा ने कुर्मी समाज के महाधिवेशन को सफल बनाने बठेना में यूवतियो और महिलाओं का लिया मीटिंग सौपी जिम्मेदारी
पाटन: इस वर्ष 10 और 11 मार्च को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रीय समाज का नगर पंचायत पाटन में वार्षिक महाधिवेशन होना है जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है राज प्रधान महिला अध्यक्ष युवा अध्यक्ष की टीम लगातार समाज के लोगो की मीटिंग आहूत कर महाधिवेशन की तैयारी में लगे है समाज का हर वर्ग इस महाधिवेशन की तैयारी में लगा है इसी कड़ी में काजल वर्मा ज्योति वर्मा और रश्मि वर्मा ने बठेना में युवतियो और महिलाओं का बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से रखी सभी युवतियों और महिलाओं ने महाधिवेशन में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही 10 मार्च को जगन्नाथ मंदिर से निकलने वाली कलश यात्रा में सभी सामिल होगे और दूसरे दिन सभी भोजन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग प्रदान करेगे ।
बैठक में पल्लवी वर्मा, पायल वर्मा, इंदु नायक, योगीता वर्मा, प्रियंका वर्मा, पुष्पांजलि वर्मा, डाली वर्मा, विभा वर्मा, भावना वर्मा, भूमिका वर्मा, रोशनी वर्मा, कुमकुम वर्मा,पूजा वर्मा, मनीषा वर्मा,गूंजा बन्छोर, विनीता वर्मा, लवली वर्मा, मुस्कान वर्मा, लेखिका बन्छोर, हीना बन्छोर, भावना वर्मा, श्रद्धा वर्मा, नूतन वर्मा, विद्या नायक, हेमलता वर्मा, वर्षा वर्मा, सोनम वर्मा, जितेश्वरी वर्मा,रुचि वर्मा, नेहा वर्मा, प्रिया वर्मा, रोशनी वर्मा,चाँद वर्मा, रूपाली वर्मा,प्राची वर्मा, वासु वर्मा, हुलसी वर्मा, तनु वर्मा, ललिता वर्मा, उनिका वर्मा, लुबिना बन्छोर, रश्मि वर्मा, निमिषा वर्मा, आस्था वर्मा, नूतन वर्मा,नेहा वर्मा,लिपिका बन्छोर,चेस्ठा वर्मा,के अलावा ग्रामीण स्वजातीय उपस्थित थे