स्कूटी पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक हुए गिरफ्तार

रायगढ़ : कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए 09 मई 2025 को रामभांठा मैदान में एक युवक को स्कूटी में महुआ शराब ले जाते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी जुपीटर स्कूटी में शराब लेकर रामभांठा की ओर से कोतरारोड की ओर जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस थाना प्रभारी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत और आरक्षक संजय चौहान ने रामभांठा मैदान में घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को स्कूटी क्रमांक CG 13 BD 8923 सहित रोका गया।

 

पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमन कुमार घिडोणा पिता स्व. चैतराम घिडोणा उम्र 20 साल निवासी फाटकपारा कलमी पुलिस थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ बताया है। जब पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली तो उसकी डिक्की से प्लास्टिक के पन्नी में भरा हुआ कुल 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया, जिसे आरोपी ने बेचें के लिए ले जाना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कूटी जिसकी कीमत लगभग ₹60,000 बताई गई और ₹1,200 मूल्य की 6 लीटर महुआ शराब जब्त कर ली गयी है। संपूर्ण कार्रवाई गवाहों की उपस्थिति में की गई और आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।