कवर्धा : सायबर ठगी (Cyber Fraud) के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कवर्धा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद के नाम से 16 बैंक खाते और अपने माता-पिता के नाम पर दो खाते खोलकर उन्हें ठगों को किराए पर देता था। यह ठग गिरोह इस खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन धोखाधड़ी में करता थे। आरोपी मोहन जायसवाल के विरुद्ध भारत के आठ अलग-अलग प्रदेशो में मुकदमा दर्ज है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहन जायसवाल, निवासी पोड़ी चौकी, सुराजपुरा के रूप में हुई है। मोहन सोशल मीडिया के जरिए ठगों के संपर्क में आया था। ठगी के लिए उपयोग किए गए खातों में आए पैसों को वह 10% प्रतिशत कमीशन काटकर आगे के बैंक खातों में ट्रांसफर करता था।
पुलिस की जांच में सामने आया है, कि इन खातों से 1.5 करोड़ रुपये से अधिक रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है। पुलिस ने मोहन के पास से विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। (SP) धर्मेंद्र छवैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। उन्होंने आमजन से अपील कि किसी अनजान के कहने पर अपना बैंक खाता या दस्तावेज साझा न करें और साइबर अपराध से सतर्क रहें। फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है, कि इस गिरफ्तारी से साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
- यह भी पढ़े :- सिर्फ 3 लोगों के पास है दुनिया की सबसे महंगी कार, जानिए कौन हैं ये 3 लोग
- यह भी पढ़े :- इस तरह से मछली बनाने से नहीं आएगी बदबू , जानिए ये महत्वपूर्ण टिप्स
- यह भी पढ़े :- तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, डोंट शेड निर्माण का भूमि पूजन संपन्न




