संतोष देवांगन : आज जामगांव आर थानाक्षेत्र ग्राम बेलौदी के बांध के पास ट्रेक्टर पलटने से एक 24 वर्षीय राजेश कुंजाम की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रेक्टर काफी रफ़्तार में होने के वजह से चालक ने नियंत्रण खो बैठा जिससे ट्रेक्टर-पानीटेंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 7 फिट गड्ढे में जा गिरा। जिससे ट्रेक्टर में सवार युवक की इंजन में दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
जामगांव(आर) में ट्रेक्टर के इंजन से दब कर युवक राजेश कुंजाम की मौत : जामगांव(आर) थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार युवक राजेश कुमार कुंजाम पिता बहुर सिंग कुंजाम(24 वर्ष) जो कि गब्दि निवासी है जिसकी मौत ट्रेक्टर के इंजन में दब कर हो गई। युवक ग्राम अमालोरी जाने के लिए ट्रेक्टर में लिप्ट लेकर बैठा था। सूचना मिलते ही मौके पर जामगांव(आर) थाना पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर घटना स्थल से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पाटन भेज दिया।
मित्तल ट्रैक्टर जा रहा था गब्दी से आमलोरी ,खाली टैंकर में भरने पानी
थाना प्रभारी श्री एके देवांगन ने “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” को बताया की ‘मित्तल कंस्ट्रक्शन कंपनी धमतरी’ द्वारा सड़क निर्माण कार्य में चल रहे ट्रैक्टर क्रमांक CG 30-1452, ग्राम गब्दी से आमलोरी खाली पानी टैंकर को लेकर पानी भरने के लिए जा रहा था। वही रास्ते में ट्रेक्टर चालक से लिफ्ट लेकर ग्राम आमालोरी जाने के लिए मृतक राजेश कुमार कुंजाम ट्रैक्टर में बैठ गया. ट्रैक्टर जैसे ही बेलौदी बांध मोड के पास पहुंचा, कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे सात फिट गड्ढे में गिरकर पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एके देवांगन पहुंचे टीम के साथ घटनास्थल : श्री एके देवांगन ने बताया की ट्रैक्टर के पलटने से गाड़ी में बैठे राजेश कुमार कुंजाम भारी भरकम इंजन से दब गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना मिली तुरंत थाना प्रभारी सहित टीम घटनास्थल पहुंची जहां गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकालकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया की ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश जारी है. ट्रैक्टर और पानी टैंकर को कब्जे में ले लिया है एवं घटना को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है।




