आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला और युवक की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, इस दोहरे हत्याकांड के पीछे का कारण अवैध संबंधों को बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने महिला के पति, देवर व ससुर को गिरफ्त में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
बतादे की UP के आगरा के थाना एत्माद्दौला के घड़ी चांदनी क्षेत्र अंतर्गत दिन दहाड़े एक युवक और एक महिला की निर्दयता से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा गया। इस दौरान ADG, DIG, SP City पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड टीम भी मौके पर पहुंच गई।
घटना को लेकर पुलिस द्वारा महिला के पति, देवर और ससुर को हिरासत में लेकर उनसे वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया की महिला के पति ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है। पुलिस ने घटना स्थल से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ।