पाटन: नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने अपनी प्रचार प्रक्रिया मजबूत करने में लगे हैं. वहीं नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष पद प्रत्याशी एवं युवा नेता योगेश निक्की भाले को नगर के पूरे पंद्रह वार्डो से भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
वहीं नगर और वार्ड वासियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में बैठी भाजपा से विष्णुदेव सरकार और केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार आम नागरिकों, महिलाओं और मजदूर किसानों के हित में कार्य कर रही है. इसलिए नगर पंचायत पाटन में भी भाजपा की सत्मेंता लाना है और योगेश निक्की भाले को अध्यक्ष पद पर बैठना है जिससे कि पाटन नगर का चहुमुखी विकास हो और नगर के नागरिकों को शासन की सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
वहीं भारतीय जनता पार्टी भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले और वार्ड वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने के लिए कला जत्था के माध्यम से शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए सभी भाजपा प्रत्याशियों को जिताने और कमल फूल छाप पर वोट देने के लिए सभी वार्डों में सुबह से लेकर रात तक प्रचार प्रसार कर रहे हैं और वोट डालने अपील कर रहे हैं। वही भाजपा प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं को ‘डमी EVM’ मशीन में वोट कैसे करना है इसके लिये मतदाताओं को जागरूक भी कर रहे है।

वहीं नगर के नंबर 01, 02, इंदिरा नगर 03,04,05 खोरपा, अटारी महामाया वार्ड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कला जत्था के माध्यम से नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले और वार्ड नंबर 01 के भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश बिज्जू देवांगन एवं वार्ड नंबर 02 के भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र निर्मलकर, नेहा बाबा वर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रप्रकाश बिज्जू देवांगन को और जितेंद्र निर्मलकर को वार्ड में विकास के कार्य करने के लिए एवं इंदिरा नगर को नशामुक्त और सुशासन लाने के लिए एवं इंदिरा नगर के चहुमुखी विकास और पाटन नगर के तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए योगेश निक्की भाले को कमल फूल छाप में बटन दबा कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।