विकलांग को जला कर मारने की कोशिश, पत्नी ने जेठ, ससुर और भतीजे पर लगाया आरोप

महासमुंद : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां 1 दिव्यांग व्यक्ति को आग से जला कर मारने की कोशिश की गई है, जिससे वह बुरी तरह आग में झुलस गया, जिसके बाद दिव्यांग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। पीड़ित की पत्नी ने आरोप लगाया है कि, उसके दिव्यांग पति की हत्या की कोशिश की गई है, पत्नी ने जेठ, ससुर और भतीजे पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है।

यह मामला महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम पटपरपाली का है। जहां दशरथ साहू का बड़ा बेटा गोपी साहू घर बनाकर रह रहा है। वहीं बाजू की जमीन उनके छोटे बेटे दिव्यांग सोहन साहू के हिस्से की है, जहां वह घर बना कर रहना चाहता है, लेकिन बड़े भाई गोपी साहू को यह मंजूर नहीं है। चूंकि जमीन नेशनल हाईवे 353 से लगा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। दिव्यांग सोहन साहू ने जब अपनी बंटवारे की जमीन पर घर बनाने का प्रस्ताव रखा, तो बड़े भाई गोपी साहू ने जमीन देने से इंकार कर दिया और सोहन साहू के साथ मारपीट करने की कोशिश की। मारपीट के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि, खाली जमीन पर रखे पैरावट पर आग लगा कर दिव्यांग सोहन साहू को जलते आग में फेंक दिया गया, जिससे दिव्यांग सोहन साहू बुरी तरह झुलस गया है। जिसे 112 वाहन की मदद से सामुदायिक केंद्र बागबाहरा पहुंचाया गया है जिसे डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया है। मामले की शिकायत पीड़ित की पत्नी हीराबाई ने कोमाखान पुलिस से की है लेकिन मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कोमाखान पुलिस का मामले में कहना हैं कि, शिकायत मिली है सारे तथ्यों पर पुलिस की जांच चल रही है जांच उपरांत ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं मामले में पटपरपाली के पूर्व सरपंच ने बताया कि, दिव्यांग सोहन साहू को जलाकर मारने की कोशिश की गई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।