यंग चैंपियन अवार्ड एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड प्रमाण पत्र से सम्मानित हुए विनोद कुमार टेम्बुकर…
राजनांदगांव: राष्ट्र की सेवा, एकता व अखंडता को समर्पित संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) की सिल्वर जुबली के अवसर पर अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत, मॉरीशस और जापान के समाजसेवी युवा शामिल रहे।
निफा की सिल्वर जुबली के अवसर पर दिन दिवसीय 25 वां वर्ष सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस भारत मण्डपम में राष्ट्रीय पुरुस्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया।
पुरुस्कार की इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य के संस्कारधानी राजनांदगांव का समाज सेवी विनोद कुमार टेम्बुकर को उनके समाज सेवा के क्षेत्र में, महिला सशक्तिकरण, रक्तदान, साइबर जागरूकता व्यवहार परिवर्तन एवं अन्य विषयों में उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय कार्य करने यंग चैंपियन अवार्ड एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रीतलाल पन्नू चेयरमैन निफा, हरविंदर कल्याण हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, संजय पंजवानी वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड, संदीप सिंह दुबई, प्रतिनिधि मॉरीशस, जापान, दुबई, इंग्लैंड, कैनेडा उपस्थित रहे।
विनोद कुमार टेम्बुकर का यंग चैंपियन अवार्ड एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड प्रमाण पत्र से से सम्मानित होना समाज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। इस सम्मान के लिए उनके माता आशा टेम्बुकर, पिता शत्रुहन टेम्बुकर एवं पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। साथ ही उनके संस्था रीड यूथ सोसायटी के सदस्यों एवं जिला प्रशासन राजनांदगांव के अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।




