रानीतराई :- ग्राम निपानी में प्यारे लाल साहू के खेत को गरीब किसान संजय निषाद ने रेग लेकर रबि की फसल लगाया था फसल कटने ही वाला था कि अचानक तेज गर्मी के कारण खम्भे से बिजली का तार टूट गया जिससे फसल में आग लग गया और गरीब किसान का लगभग 2 एकड़ का फसल जलकर राख हो गया गरीब किसान ने सरकार से परिवार चलाने के लिये मुआवजे की माँग की है ।