केंद्रीय बजट सभी वर्गों के लिए निराशाजनक – भागवत साहू

राजनांदगांव । जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में सभी वर्गों को सिर्फ निराशा ही मिला है। यह केन्द्रीय बजट से आम जनता के लिये कुछ भी नहीं है। सिर्फ लोगों को निराश किया है। मोदी सरकार ने दस साल में बेरोजगारी बढ़ायी है। नौजवान पक्की नौकरी चाहता है। यह सरकार आधी अधूरी नौकरी का सपना दिखा रही है।⬇️शेष नीचे⬇️

श्री साहू ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के बजट में बेरोजगारी, महंगाई, किसान, महिला, युवा का मुद्दा नौ दो ग्यारह हो गया है। किसान की आय दोगुनी करने के लिए कोई योजना नही। मंडियों के लिए बजट में कुछ नहीं है। खाने-पीने की चीजों से लेकर सब चीजों की महंगाई आसमान पर है। सरकार महंगाई नहीं कम करना चाहती है। बजट में गरीबों और महिलाओं के विकास के लिए कोई योजना नहीं है। मंडी और कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए बिना किसानों को लाभ नहीं मिल सकता है। इसलिए यह बजट सभी वर्गों के लिए निराशाजनक बजट है।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।