गुरभेज सिंह माखीजा के नेतृत्व में युवाओं ने “रक्तदान कर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती”

*युवा कांग्रेसी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न राजीव गांधी जी कि जयंती में रक्त दान किया.…..गुरभेज सिंह माखीजा*

राजनांदगांव :  राजनांदगांव युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा के नेतृत्व में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर रक्त दान देकर मनाया गया।

युवा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा ने बताया कि हमारे प्रेरण स्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी कि 81 जयंत मनाई गई। राजीव गांधी जी के द्वारा किए गए देश हित में कार्य आज भी मील का पत्थर है । संचार क्रान्ति भी राजीव गांधी जी कि देन है।। इनके जयंती के अवसर पर आज युवा साथियों ने रक्त दान किया गया।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा जी , नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्लै जी , मदन साहू , मामराज अग्रवाल , अमित चंद्रवंशी , बबलू कसार , राजा त्रिपाठी , युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मानव देशमुख , युवा कांग्रेस जिला शहर महासचिव आफ़ताब अहमद , राहुल गजभिये , रणवीर कंग , पवन राजपूत , अभिषेक सोनकर , शुभम प्रजापति , युवराज पिल्ले ,तौफीक खान , यश कुमार , अमित भीमकार , गौरव साहू , रोशन सोनकर एवं अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।