पाटन ब्रेकिंग : बड़ा हादसा… अनियंत्रित टैंकर टकराई ट्रांसफार्मर से … जाने कैसे

पाटन : परसदा नाला के पास टैंकर पलट गई। बताया जा रहा है की वाहन वाहन क्र CG 07 BQ 1428 की स्टेरिंग अचानक फैल होने से ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा। और सड़क किनारे लगे बिजली पोल व ट्रांसफार्मर से जा टकराई। वाहन के टकरा जाने से बिजली तार टूट गई।

आपको बता दे कि मोतीपुर तरफ से कुम्हारी की और जा रही तेज रफ़्तार केप्सूल टैंकर परसदा पुल के पास सड़क निनारे लागे बिजली सीमेंट पोल से टकरा गई जिससे बिजली खंबे में लगी ट्रांसफार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही वाहन भी खंबे में फंस कर पलटी खा गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की यहाँ किसी भी प्रकार की जनहानी नही हुई है। वही वाहन चालक को हल्की चोट आई है. वाहन चालाक पूरी तरह से सुरक्षित है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।