रायगढ़ : दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही बाइक पर सवार 2 लोग भी घायल हो गए। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम कर आगे की जांच कि शुरूआत कर दी है। पहली घटना लैलूंगा पुलिस थाना क्षेत्र की है। ग्राम भेड़ीमुड़ा निवासी महेश एक्का 36 साल अपनी पत्नी जसिंता एक्का व पुत्र विकास के साथ बाइक पर सवार होकर तेंदूपारा किसी निजी काम से आया था। जिसके बाद पत्नी व बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर रायगढ़ जा रहा था। तभी चैरंगा-पतरापारा के बीच मेन रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त ठोकर मारकर वहां से फरार हो गया।
इससे महेश, जंसिता व उसका बेटा बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद आसपास के लोगों को मामले की जानकारी हुई, तो पुलिस को सूचना दी गई। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान महेश एक्का की मृत्यु हो गई। घायलों का ईलाज जारी है। घटना के बाद इस मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दूसरी घटना जूटमिल पुलिस थाना क्षेत्र की है। ग्राम बरपाली निवासी समयलाल सारथी 59 साल शनिवार को अपनी मां से मिलने सराईभद्दर गया था। इसके बाद कल दोपहर में समयलाल बाइक से वापस बरपाली आ रहा था।
तभी अमलीभौना के पास NH रोड पर सामने चल रही ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे समयलाल सारथी बाइक समेत ट्रेक्टर के पीछे टकरा गया। घटना से समयलाल के चेहरे, सिर में गंभीर चोट आयी है। जिसके पश्चात आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक्टठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।