रानीतराई :- अमेरिका पहले से ही आंतरिक रूप से पाकिस्तान के हितैषी रहा है और रहेगा जब आपरेशन सिंदूर सफल हुआ तो पूरे विश्व में भारत का कद ऊँचा हो गया इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं झेल पाए और टैरिफ का आड़ लेकर भारत को आर्थिक रूप कमजोर करने का कूटनीतिक चाल चल रहा है कोई भी महाशक्ति अपने सामने किसी दूसरे उभरते महाशक्ति को बर्दाश्त नहीं कर पाता है यही हाल ट्रंप का है भारत पूरे विश्व में महाशक्ति बनकर उभर रहा है इससे ट्रंप परेशान है अभी एससीओ शिखर सम्मेलन में पूरे 20 देशों ने पहलगांव आतंकी हमले की निंदा की तथा घोषणा पत्र में हमले के अपराधियों और उनके प्रायोजकों को सजा दिलाले की मांग की इससे भारत की कूटनीतिक जीत हुई इतना ही नहीं एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत का दबदबा रहा और रूसी राष्ट्रपति पुतिन व चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का साथ मिला जिसे देखकर ट्रंप और झल्ला गये और टैरिफ पर सफाई देने लग गये ट्रंप को अपने ही देश में भारत के साथ कर रहे दुर्व्यवहार के लिये विरोध का सामना करना पड़ रहा है पूरे विश्व में अमेरिका की साख गिरी है मैं भारत के नागरिकों से अपील करता हूँ कि इस समय हम सबको साथ मिलकर भारत का कद ऊंचा उठाने में सहयोग करना चाहिए और विदेशी वस्तु त्याग कर स्वदेशी वस्तु को ज्यादा से ज्यादा महत्व देना चाहिए मेरा भारत महान है और महान रहेगा तथा एक दिन महाशक्ति व विश्वगुरु बनकर रहेगा जय हिंद जय भारत ।



