चार साल से बहुचर्चित खुड़मुडा़ हत्याकांड की मृतात्माओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित एवं आरोपियों को अब तक सजा नहीं,प्रदेश के कानून व्यवस्था पर उठ रहा सवाल

हमर मार्शल काउंसिल अमलेश्वर क्षेत्रान्तर्गत खुदामुदाह में एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसमें आज चार साल हो गए थे, लेकिन अब तक किसी को भी सजा नहीं मिली है । दिखाया गया परिवार जन, हीराराम सोनकर, भगवानी राम सोनकर खुबीराज सोनकर, कुलेश्वर सोनकर, तेजराम सोनकर, गजानंद निषाद, अर्जुन यादव, मोतीलाल सोनकर , सोनित सोनकर, नकुल सोनकर, तेजराम सोनकर, सागर सोनकर, देवनारायण सोनकर, दीपक भंडारी, मनोज कुमार सोनकर, गणेश सोनकर, कुलेश्वर सोनकर, होरी लाल सोनकर राजकुमार, एवं मातृ शक्ति की भी उपस्थिति के साथ ही अन्य मूल निवासियों की भी उपस्थिति रही। सभी नगरवासियों द्वारा यही चर्चा की गई है कि चार साल तक सभी नगरवासियों को गिरफ्तार किया गया और अब तक सजा नहीं हुई है।

चार साल से बहुचर्चित खुदामुदा हत्याकांड की मृतात्माओं को मोमबत्ती की सजा

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।