पाटन में आदिवासी महिला समाज ने धूमधाम से मनाया तीज मिलन समारोह

आदिवासी महिला समाज पाटन का “तीज मिलन” में महिलाओं और युवतियों की उमंग भरी सहभागिता, रीमिक्स डांस और सुआ नृत्य ने बांधा समां…. 

पाटन: आदिवासी ध्रुव गोंड़ महिला समाज पाटन द्वारा तीज मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन 20 अगस्त को दुर्ग रोड, बिजली ऑफिस के सामने स्थित आदिवासी भवन में किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा बूढ़ादेव गौरीशंकर की पूजा अर्चना और माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक सुआ नृत्य, रीमिक्स डांस और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती नोमिन पटौदी ठाकुर तथा विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत पाटन की उपाध्यक्ष श्रीमती निशा योगेश सोनी, श्रीमति उर्वशी वर्मा जी (जनपद सदस्य पाटन), मान. श्रीमती चंद्रिका कलिहारी जी (जनपद सदस्य पाटन), मान. श्रीमती कुमारी कोड़प्पा जी (भूतपूर्व सरपंच धौराभाठा), मान. सुश्री नीतु बंछोर जी समाज सेविका शामिल हुईं।

कार्यक्रम दौरान कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कीर्ति नायक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबको चौंकाया, जबकि द्वितीय स्थान पर श्रीमती दुर्गा छेदय्या रहीं। विजेताओं को महिला समाज की अध्यक्षा संगीता सोरी ठाकुर और शैलेन्द्री ठाकुर ने स्मृति चिन्ह एवं सहयोग राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला समाज की पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज की महिलाएं और युवतियां उपस्थित रही और तीज मिलन को यादगार बना दिया।

समाज की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सोरी ने कार्यक्रम के दौरान मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से निवेदन की है की वे छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज को जाति प्रमाण-पत्र बनाने में आ रही कठिनाई को शीघ्र दूर कर इस प्रक्रिया को सरल करें।

rilo dans

इस अवसर पर आदिवासी ध्रुव गोड़ महिला समाज पाटन की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोरी, श्रीमती शैलेन्द्री ठाकुर, श्रीमती मंजू नेताम, श्रीमती नोमिन ठाकुर, श्रीमती जमुना ठाकुर, श्रीमती हेमलता ठाकुर, श्रीमती गायत्री ठाकुर, श्रीमती फनेश्वरी मंडावी, श्रीमती अनसुईया ठाकुर, श्रीमती माधुरी मंडावी, श्रीमती अरुणा ठाकुर एवं पाटन राज ध्रुव गोड़ समाज के अध्यक्ष संतलाल कोड़प्पा, धनाजी लाल ध्रुव गुरुजी-भाठागांव मुड़ादार अध्यक्ष, बरन सिंह पटौदी-कौही मुड़ादार अध्यक्ष, दुलार सिंह मंडावी-पाटन राज प्रवक्ता, राजकुमार मंडावी-पूर्व सरपंच जामगांव-आर, निलेश कतलम-पाटन राज कोषाध्यक्ष, भुवनलाल ठाकुर समाज सेवक पाटन राज एवं भाठागांव मुड़ा सहित सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज महिलाऐं एवं युवतियां उपस्थित रही।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।