एक पेड़ माँ के नाम स्वेच्छा से दान किये ट्री गार्ड

सूरजपुर : शिक्षा सप्ताह के छठवें दिन शासकीय बालक माध्यमिक शाला रामानुजनगर में एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब प्रभारी शिक्षक बिहारी लाल साहू के द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनसे सहयोग की बात की जिससे उन्हें विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण हेतु पांच ट्री गार्ड प्राप्त हुआ। एक ओर जहां मानसिकता रहती है कि शासकीय विद्यालयों में किसी प्रकार का कोई सहयोग नही करता इस मानसिकता से परे प्रभारी शिक्षक बिहारी लाल साहू ने जन सहयोग की अपेक्षा लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की और सभी से सहयोग की मांग की। ⬇️शेष नीचे⬇️

आज एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के दिन आयुष हार्डवेयर के संचालक सतीश कुमार गुप्ता अपनी माता शिरोमणी गुप्ता, सोनी इलेक्ट्रॉनिक व बोरवेल के संचालक संतोष सोनी अपनी माता गुंजा देवी सोनी, रोहित इलेक्ट्रॉनिक व बोरवेल के संचालक सुभाष शर्मा अपनी माता श्रीमती ज्ञानो देवी, शिक्षक प्रकाश कुमार जोल्हे अपनी माता धान देवी और शिक्षक बिहारी लाल साहू अपनी माता श्रीमती मोती मनी के नाम पर एक एक फलदार व फूलदार पौधे का रोपण विद्यालय परिसर में किया। ⬇️शेष नीचे⬇️

विदित हो कि विद्यालय परिसर बाउंड्री विहीन होने के कारण पशुओं से बचा पाना मुश्किल है ऐसे में सिर्फ पौधा रोपण कर देना एक पौधे की जान लेना होगा इसलिए ट्री गार्ड में इन पौधों की सुरक्षा होगी साथ ही इनका देख रेख भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मिडिल के समस्त छात्रों के साथ प्रकाश जोल्हे, वर्षा सिंह, गायत्री कश्यप बिहारी लाल साहू परिवार सहित सतीश गुप्ता, रोशनी गुप्ता, गुंजा देवी सोनी, मुस्कान सोनी व अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।