बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के हाईकोर्ट ने हृदय रोग से पीड़ित एक प्राचार्य को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश को रद्द कर दिया है। स्कूल शिक्षा सचिव ने स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा के प्राचार्य विजय कुमार वर्मा का तबदला प्रभारी BEO पेंड्रा के पद पर किया था। इस आदेश के विरुद्ध वर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अभिषेक पांडेय और स्वातिरानी सराफ ने कोर्ट में दलील दी कि वर्मा हृदय रोग से पीड़ित हैं। वे BEO पद की कठिन ड्यूटी नहीं कर सकते। साथ ही, उन्होंने यह बताया कि वर्तमान प्रभारी BEO रविंद्रनाथ चंद्रा के तबदला पर भी कोर्ट का स्टे आर्डर है। हाईकोर्ट ने दो कारणों से याचिका स्वीकार की। पहला, याचिकाकर्ता का बीमार होना और दूसरा, मौजूदा बीईओ के ट्रांसफर पर स्टे आर्डर होना। कोर्ट ने वर्मा को पुनः स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में प्राचार्य पद पर बहाल करने का आदेश दिया है।
Breaking News