होली खेलकर जा रहे थे नहाने, ट्रैक्टर पल्टा, नाबालिग की मौत, 4 गंभीर

किरीट ठक्कर, गरियाबंद : जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम खम्हरीपारा के कुछ युवक आज होली खेलने के बाद ट्रैक्टर में सवार होकर कसाबाय नदी नहाने जा रहे थे कि सातधार के पास ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी । इस दुर्घटना में खम्हारीपारा निवासी एक नाबालिग छात्र की मृत्यु हो गई। वही अन्य चार गंभीर रूप से घायल हुये है।

दुर्घटना में मृत छात्र का नाम उमेश ठाकुर पिता आनंद राम बताया जा रहा है। उमेश कक्षा 11 वीं का छात्र था। दुर्घटनाग्रस्त सभी लोगों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर लोगों को रायपुर रिफर किया जा रहा है। गंभीर घायल व्यक्तियों के नाम पीताम्बर, लक्की , हिमांसु तथा ईश्वर बताया गया है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।