महिला को अश्लील मैसेज भेज कर किया परेशान, आरोपी हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर : पेंड्रा पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक ही दिन में महिला संबंधी अपराध के चार अलग-अलग मामले में आरोपितों की गिरफ्तार कर लिया गया। जिले के एसपी त्रिलोक बंसल ने थाना प्रभारियों को महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया  है।

जानकारी के मुताबिक परिपालन थाना गौरेला के अपराध क्रमांक धारा 509(ख) भादवि के आरोपी खोमन दास मानिकपुरी पिता मनोज दास मानिकपुरी (30) निवासी रणवीरपुर थाना लोहरा जिला कबीरधाम को साइबर सेल की मदद के द्वारा पकड़ा गया। मोबाइल फोन के माध्यम से पीड़ित महिला को जबरन अश्लील मैसेज व फ़ोटो भेजकर परेशान कर रहा था। टेक्निकल इंवेस्टगशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।