क्रेन लेकर आ रहा था ट्रेलर… सड़क के बीचों-बीच पलटा… अंतरराज्यीय राजमार्ग पर आवागमन हुआ ठप !

बलरामपुर : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय मार्ग (Interstate route) पर आज सुबह से आवागमन ठप पड़ा हुआ है। सुबह करीबन 6 बजे मध्य प्रदेश से आ रहा एक ट्रेलर बलंगी पुलिस चौकी के समीप सड़क के बीचों-बीच पलट गया, इससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ब हो गया है।

वहीं बताया जा रहा है कि, ट्रेलर वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य एक क्रेन लेकर आ रहा था, जो सुबह पुलिस चौकी के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। वहीं इस घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है। पुलिस-प्रशासन इस प्रयास में है कि ट्रेलर जब तक नहीं हटाया जा सकता, तब तक अस्थाई रूप से रास्ता बनाकर किसी तरह से वाहनों का आना-जाना शुरू किया जाए।

आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले इस अंतरराज्यीय मार्ग से 24 घंटे गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, जिसके कारण से सड़क पर छोटा सा हादसा भी यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित कर देता है। ताजा घटनाक्रम के बाद बलंगी पुलिस इस प्रयास में है कि जल्द से जल्द यातायात बहाल हो सके।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।