ग्राम निपानी : गौरी-गौरा की झाँकी परंपरागत पूर्व जनपद सदस्य राजेश ठाकुर के घर से धूमधाम से निकाला गया।

रानीतराई :- खारु नदी किनारे बसे ग्राम निपानी में गौरी-गौरा की झाँकी ग्राम निपानी के परंपरा के अनुसार ठाकुर परिवार पूर्व जनपद सदस्य एवं कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर के घर से धूमधाम से निकाला गया और पूरे गांव में अखाड़ा एवं बाजा-गाजा के साथ भ्रमण कराया गया आपको बता दें कि गौरी-गौरा की झाँकी विगत कई पीढ़ी से राजेश ठाकुर के घर से निकलते आ रहा है अब इस जिम्मेदारी को राजेश ठाकुर जी निभा रहा है।
ठाकुर समाज की महिला, पुरूष एवं बच्चों ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया गांव वालों ने भी झाँकी कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्साह के साथ त्योहार मनाया कार्यक्रम शांति पुर्वक संचालित हो इसके लिये राजेश ठाकुर एवं उनके कार्यकताओं ने पूरे रातभर कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया और अंत में ठाकुर जी ने ठाकुर परिवार की ओर से समस्त ग्रामवासियों को दिवाली त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की ।
B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।