विद्यार्थियों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर जमकर प्रदर्शन किया।

रिपोर्टर : प्रदीप गुप्ता ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़

कवर्धा_पिपरिया स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी और अव्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित विद्यार्थियों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी बच्चों का आरोप है कि स्कूल में लंबे समय से फिजिक्स, मैथ्स और अन्य मुख्य विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। पढ़ाई बुरी तरह बाधित हो रही है। इतना ही नहीं— पेयजल और सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है। पियून की कमी के कारण बच्चों को ही झाड़ू लगाकर सफाई करनी पड़ती है।
विद्यार्थियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर शिक्षा विभाग को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन हर बार सिर्फ भरोसा ही मिला। लगातार तीन माह से कक्षाओं में विषय शिक्षक न होने के कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
छात्र-छात्राओं ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही शिक्षक और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
“हम लोग महीनों से पढ़ाई के बिना बैठे हैं… फिजिक्स-मैथ्स का टीचर नहीं है… परीक्षा कैसे देंगे?”
“स्कूल में ना पानी है, ना सफाई… हम बच्चों को खुद झाड़ू लगाना पड़ता है। सरकार सिर्फ वादे कर रही है।”

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।