बिलासपुर : जिले के हैवंस पार्क बार में देर रात पुलिस ने दबिश दी, जहां निर्धारित समय के बाद भी बार का संचालन जारी था। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डीजे बंद करवाया और बार को तत्काल बंद कराया। बार मैनेजर को सख्त फटकार लगाते हुए पुलिस ने आबकारी विभाग को लाइसेंस निरस्त करने हेतु पत्र भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
खास बात यह है कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब यह बार निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन करते हुए देर रात तक संचालित होता मिला है। लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद बार प्रबंधन नियमों की अनदेखी करता आ रहा है, जिससे प्रशासन की सख्ती अब जरूरी हो गई है।
- यह भी पढ़े :- गार्डन में युवती से मिलने आया युवक, बातचीत के दौरान चाकू से किया हमला !
- यह भी पढ़े :- 20 को GM आ रहे है रायपुर, अब साफ दिखेंगे रेलवे स्टेशन ?





