महापौर ने कहा था सर्वेश्वर दास स्कूल में हिंदी मीडियम बंद नहीं होगा – शिव वर्मा

राजनांदगांव : नगर निगम के पूर्व सभापति शिव वर्मा ने कहा कि जब सर्वेश्वर दास स्कूल में इंग्लिश मीडियम खोलने की चर्चा हुआ उसी समय छात्र एवं पालक ने इसका विरोध किया था उसी समय नगर निगम के प्रथम नागरिक महापौर के द्वारा यह कहा गया कि हिंदी मीडियम स्कूल बंद नहीं होगा।



शिव वर्मा ने कहा कि महापौर की कथनी और करनी में अंतर दिखाई दे रहा है। अब राजा सर्वेश्वर दास का नाम को भी विलुप्त करने में लगे हुए हैं। राजा सर्वेश्वर दास के द्वारा बनाया गया स्कूल को इंग्लिश मीडियम कर हिंदी मीडियम के छात्रों को इस स्कूल से वंचित होना पड़ गया है। वही दूसरी तरफ धीरे धीरे राजा सर्वेश्वर दास के नाम को भी कुछ लोग मिटाने में लगे हुए हैं।



आज उसके माथे ऊपर आत्मा नंद इंग्लिश मीडियम का बोर्ड लगना एक बड़ी साजिश जिसे राजनांदगांव संस्कारधानी के नागरिक बर्दाश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वेश्वर दास स्कूल में इंग्लिश मीडियम खुलने के पहले कहां की दो शिफ्ट में स्कूल चलेगा हिंदी मीडियम स्कूल बंद नहीं होगा पर महापौर का कथन  गलत साबित हो गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।