रायगढ़: धरमजयगढ़ से पत्थलगांव के लिए जाने वाले मुख्य मार्ग पर तेजपुर गांव के घाट के पास हुआ एक बड़ा हादसा। इस मार्ग पर आज शाम डीजल से भरा हुआ एक डीजल टैंकर अशंतुलन होने के कारण सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे के तुरंत बाद टैंकर से डीजल गिरना शुरू हो गया, जिसे देखकर वहाँ के स्थानीय लोग तेल लेने के लिए बाल्टियां लेकर मौके पर फायदा उठा रहे थे। लोग बाल्टी, बोतल और अन्य किसी बर्तन में टैंकर से गिर रहे ईंधन को इकट्ठा कर ले जा रहे थे।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को नियंत्रित में करने के लिए वहां बाल्टियां लेकर पहुंचे लोगों को वहां से भगाया। डीजल टैंकर के बिजली के खंबे से टकराने के कारण क्षेत्र की विदुत आपूर्ति एहतियातन बंद कर दी गई। गनीमत रहा कि कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ, वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस की टीम ने लोगों को घटना स्थल से दूर कियाऔर टैंकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे दुर्घटना स्थल पर न जाएं और किसी भी तरह के जोखिम से बचने का प्रयाश। वहीं रैरूमा चौकी पुलिस ने घटना होने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।