बिलासपुर : गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है जब ग्राम लोरहाबोर मोड़ के पास जोंधरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पुष्पराज बस (क्रमांक CG 10 G 1281) ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक (क्रमांक CG 11 BP 2973) चला रहा युवक हरवंश यादव, निवासी ग्राम रेमंड परसदा, थाना मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा, मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना तत्काल राहगीरों ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायल को इलाज के लिए मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान रास्ते में 108 एम्बुलेंस को बुलाया और उसे शिफ्ट किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद दुर्घटना के बाद पचपेड़ी पुलिस ने घटनाकारित पुष्पराज बस को चिन्हांकित कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
- यह भी पढ़े :- नवा रायपुर में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल — महिलाओं को मिला पिंक ई-रिक्शा, रोजगार के खुले द्वार !
- यह भी पढ़े :- नवा रायपुर में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल — महिलाओं को मिला पिंक ई-रिक्शा, रोजगार के खुले द्वार !
- यह भी पढ़ :- सड़क पर पड़ी घायल गयाों के लिए फरिश्ता बनकर आया युवक, जानिए पूरा मामला !
- यह भी पढ़े :- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारा जोरदार टककर, 3 की मौके पर ही हुई मौत, जानिए पूरा मामला !