स्ट्रांग रूम में पर्यवेक्षक के मौजदूगी में ‘लॉक‘ हुआ प्रत्यशियों का भाग्य, 3 दिसम्बर को खुलेगी किस्मत का पिटारा

कोरिया : कल 17 नवम्बर को बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान हुआ है। कल देर रात तक मतदान दलों की वापसी होने का सिलसिला जारी था। जानकारी के मुताबिक सभी मतदान दल सकुशल वापसी हो गए हैं और मतदान अधिकारी अपने-अपने ईवीएम व वीवीपीएटी मशीन को स्ट्रांग रूम बनाये गए।



बैकुंठपुर के रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यवेक्षक नारायण चन्द्र सरकार की मौजूदगी कमरे में सील-ताला लगाकर बंद किया गया है। स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई, वहीं बाहरी व अनाधिकृत व्यक्क्तियो के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी की गई है।



बता दें अब आगामी 3 दिसम्बर 2023 को होने वाले मतगणना के दिन ही यह ताला खुलेगी। इस तरह सभी आठों प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा 3 दिसम्बर को खुलेगी तब तक इन प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में लॉक रहेगा। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम सहित अन्य अधिकारी व सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।