नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी को मिली हत्या की धमकी , जाने क्या है मामला

भोपाल : नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी प्रितेश गर्ग को कॉल पर सामान छोडऩे के लिए धमकाने तथा हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ उनके शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है ।

श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने बताया की प्रितेश गर्ग नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी हैं। कल दोपहर को उन्होंने कमला पार्क में स्थित अवैध गन्ने की चरखी व अन्य ठेले जब्त किए थे। जब्ती का सभी सामान उन्होंने जहांगीराबाद के स्टोर रूम में रखवा दिया था। दोपहर में ही उन्हें ठेला लगवाने वाले सचिन मालवीय ने कॉल किया और कहने लगा की मेरा सामान कब छोड़ोगे। प्रभारी ने नियमानुसार  एक से दो दिन में सामान को छोडऩे की बात कही।

तब आरोपी ने प्रभारी के साथ में बदसलूकी की और तुरंत सामान छोडऩे की ज़िद करने लगा । और जब प्रभारी प्रितेश ने बदसलूकी न करने की बात कही तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर धमकाने लगा । तब पीडि़त ने थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी सुचना दी और प्रकरण दर्ज कराया। बताया जाता है की आरोपी को एक पूर्व पार्षद का संरक्षण है। वह पूर्व में भी निगम अधिकारियों को कई बार कोर्ट के चक्कर लगवा चूका है ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।