भिलाई : भिलाई के चरोदा क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट मिस्त्री ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया। यह घटना तब हुई जब पड़ोसी जनक निषाद और श्रीमती शांता साहू के बीच एक आपसी विवाद चल रहा था। वही जनक निषाद का दावा है कि श्रीमती शांता साहू के घर का बिजली कनेक्शन उनके घर की दीवार से टकरा कर चिपक गया था, जिस पर उन्हें आपत्ति थी। इसलिए, उन्होंने एक प्राइवेट मिस्त्री को बुलाकर कनेक्शन कटवा दिया।
हालांकि, श्रीमती शांता साहू ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को एक आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्राइवेट मिस्त्री ने उनके घर की विद्युत् कनेक्शन को बिजली की खम्बे से अवैध रूप से काट दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के अधिकारी इस अवैध तरीके से कनेक्शन कट मामले में कार्रवाई करने में असमर्थ हैं।साथ इस मामले में विद्युत विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे कोई भी व्यक्ति विद्युत् विभाग को बगैर सुचना दिए किसी का भी कनेक्शन कैसे काट देगा। पीड़िता श्रीमती शांता साहू ने आरोप लगाया है कि पिछले 25 फरवरी को विभाग को आवेदन के द्वारा शिकायत भी की गई है परन्तु विद्युत विभाग के अधिकारी उक्त व्यक्ति व प्राइवेट मिस्त्री के कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं, जिससे उन्हें अपने कनेक्शन को जोड़ने में काफी परेशानी हो रही है।
(वर्जन) : वही इस मामले पर “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के द्वारा विद्युत विभाग के JE मुकेश कुमार से जानकारी ली तो. JE का कहना है की पीड़िता श्रीमती शांता साहू उसकी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज करावे, तत्पश्चात हम उस आरोपी मिस्त्री पर विभागीय कार्रवाई करेंगे। जबकि श्रीमती शांता साहू के घर का बिजली कनेक्शन काटते हुए उस मिस्त्री का फोटोग्राफ भी सामने मौजूद होने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे बैठी है. न जा क्यों ?
वही यह मामला विद्युत विभाग की कार्यशैली और उनके अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाता है। यह आवश्यक है कि विद्युत विभाग इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और श्रीमती शांता साहू के कनेक्शन को पुन: जोड़े और उक्त व्यक्ति मिस्त्री पर दण्डनात्मक कार्रवाई करे । साथ ही, विद्युत विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।