बसना : थाना क्षेत्र अंतर्गत भवंरपुर के पुरानी बस्ती, तामेड़ पारा में एक युवक ने 13 जून को फांसी लगा कर ख़ुदकुशी ली।
वही पुलिस ने बताया की भवंरपुर निवासी रूपेश कुमार पटेल पिता स्व. प्रहलाद उम्र 19 साल अपने घर के परिजन से गाड़ी की मांग कर रहा था, परिजन द्वारा इस बात को नहीं मानने पर उसने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। वही पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है।