शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष ने समाज को संगठित रहने किया आह्वान

पाटन : आपको बता दें कोसरिया मरार पटेल समाज अभनपुर राज का वार्षिक अधिवेशन 5 जून को  महुदा झीठ पाटन जिला दुर्ग  में आयोजित किया गया  ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  माननीय रामकुमार पटेल जी अध्यक्ष शाकांबरी बोर्ड  रहे अध्यक्षता माननीय ऐन के पटेल ने किया  अति विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती राम बाई गजानन सिन्हा , सहित सामाजिक पदाधिकारी ,माननीय श्री पवन पटेल जी ,माननीय श्रीमती रानी पटेल जी ,माननीय श्री ईश्वर पटेल जी, माननीय श्री मनराखान पटेल जी, माननीय श्री गया प्रसाद पटेल जी ,माननीय श्री लक्ष्मी नारायण पटेल जी ,माननीय श्री बलराम पटेल जी ,माननीय श्री सिया राम पटेल जी ,माननीय श्री देव लाल पटेल जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्री रामकुमार पटेल ने कहा समाज को संगठित होकर रहना है आने वाले समय में समाज से विधायक बने यह सोच समाज को रखना है वही समाज के द्वारा कुछ मांग रखा गया जिसको श्री पटेल जी ने सहज ता से स्वीकार करते हुए कोल्ड स्टोर रूम भवन का निर्माण एवं अभनपुर राज के लिए 30लाख का भवन निर्माण का आश्वासन दिया।

वही कार्यक्रम को क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती राम बाई गजानन  सिन्हा ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि मरार समाज मेहनत कस समाज है और इस समाज ने जो मांग किया है उसको जनपद निधि से पूरा किया जाएगा 5लाख  का भवन एवं डेढ़ लाख का टाइल्स लगाने का घोषणा किया।

उक्त जानकारी हीतेंद्र जीतू पटेल महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन ने दी है उन्होंने कहा है की समाज की वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम रखा गया  और कार्यक्रम बहुत बढ़िया  से सफल रहा।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।