जंगल में मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम, हत्या की आशंका !

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की लाश घने जंगल में मिली। मृतक अपने 2 साथियों के साथ क्रिकेट मैच देखने के लिए निकला हुआ था, लेकिन बाद में उसका शव झाड़ियों के नीचे पड़ा मिला। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान केशव के रूप में की गई है। शव पर कई जगह जलने के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि, युवक की मौत हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से हुई हो सकती है। मृतक के लाश को झाड़ियों और पत्तों के नीचे छुपाया गया था, जिससे मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल, इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से एक IV तार बरामद किया गया है, जिसे जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है।  पुलिस इस मामले में हत्या और दुर्घटना दोनों ही एंगल से जांच जारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, यह मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के अजगरा नाले का है।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।