* पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कांग्रेस परिवार करेगा तीजा पोरा तिहार और खेल महोत्सव का आयोजन…
* 23 अगस्त को रायपुर बनेगा छत्तीसगढ़ी लोक परंपराओं का केंद्र…
(संतोष देवांगन)रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल के जन्मदिन रायपुर में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रायपुर में इस बार तीजा पोरा तिहार और पारंपरिक खेल महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से होने जा रहा है। 23 अगस्त 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी की विशेष उपस्थिति रहेगी। वहीं कार्यक्रम में माताओं, बहनों और भाईयों सहित समस्त स्नेहीजनों को आमंत्रित किया गया है। वहीं कांग्रेस परिवार एवं कार्यकर्तागण छत्तीसगढ़ की गौरवशाली विरासत को मंच पर सजीव करने के लिए पूरे उत्साह से तैयार हैं।




