शिक्षक के परिजन को शिक्षकों ने दी आर्थिक सहयोग

गरियाबंद से- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट  

गरियाबंद। गत दिनों मैनपुर विकासखंड के संकुल केन्द्र कोदोभाठा के प्राथमिक शाला आमपारा में पदस्थ रहे,सहायक शिक्षक दीनदयाल नायक जी का अस्वस्थता के चलते इलाज के दरमियान आकस्मिक निधन हो गया था. जिससे पुरे शिक्षा जगत में शोक की लहर देखने को मिला!जिनके दशगात्र में संकुल केन्द्र कोदोभाठा के समस्त शिक्षकों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।



इतना ही नही बल्कि शिक्षकों ने आपसी सहयोग से राशि एकत्रित कर उनके परिजन को आर्थिक सहयोग प्रदान किया!इस मौके पर संकुल समन्वयक भागीरथी नागेश,रघुराम मांझी,कृष्ण कुमार ताम्रकार,खीरसिंह यादव, बीरवल बघेल,कुमरमणी नागेश, सहित संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर स्व.श्री दीनदयाल नायक के आत्म शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।